News Addaa WhatsApp Group link Banner

मंदिरों के कपाट खुलते ही उमड़ा आनंदोत्सव.!भाजपाइयों ने महाआरती कर ब़ांंटी प्रसाद.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Nov 16, 2020 | 10:01 PM
909 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

मंदिरों के कपाट खुलते ही उमड़ा आनंदोत्सव.!भाजपाइयों ने महाआरती कर ब़ांंटी प्रसाद.।
News Addaa WhatsApp Group Link

पालघर। महाराष्ट्र सरकार की ओर से देवालयों को नियमानुसार खोलने की दी गयी अध्यादेश के बाद भाजपा का जारी जनांदोलन को बड़ी सफलता मानते हुए धार्मिक आयोजन को लेकर भाजपाई खुशियां मनाते फूलों नही समा रहे है। जगह जगह देवालयों में हिंदू धर्मावलंबी अपने आराध्य की दर्शन पूजन को लेकर लालायित पुलकित हो आनंदोत्सव मना रहे है।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : माल वाहक पिकप से पांच प्रतिबंधित गो बंश...


औद्योगिक शहर बोईसर स्थित प्राचीन श्री कामतेश्वर मंदिर में पालघर तालुका बोईसर मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र (पप्पू) संखे, महासचिव आशिष संखे,कृपाल सिंह रावत की ओर से हिंदू धर्मावलंबियों को आभार व्यक्त करने के साथ भगवान महादेव के कपाट खुलने पर सोमवार की शाम महाआरती एवं पूजन पाठ करते हुए पटाखे जलाकर अविस्मरणीय क्षण का स्वागतम किया।
इस सुअवसर पर भाजपा मंडल के सभी प्रकोष्ठों,मोर्चा, आघाड़ी के प्रभारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


     सालवड़ ग्रामपंचायत के शिवाजी नगर स्थित माँ अंबे माता मंदिर में भाजपा झोपड़पट्टी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गिरजेश आर.सिंह समेत तमाम पदाधिकारियों ने माता की संध्या आरती में सम्मिलित होकर माता के उपस्थित तमाम भक्तों में प्रसाद के रुप में फल मिष्ठान का वितरण कराते हुए सभी लोगों को मंदिर के कपाट खुलने को लेकर भाजपा के जनांदोलन को मजबूत बनाने के लिए आभार जताया।

Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020