● बिगड़ी मेरी बना दे वो शेरों वाली मैय्या…पर झूमें माता के भक्तगण.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर.। सामाजिक संस्था राईट वे सोशल फाऊंडेशन की ओर से संस्थापिका/अध्यक्ष सपना(दीदी) पाठक के जन्मवर्षगांठ के सुअवसर पर गुरुवार की शाम औद्योगिक शहर बोईसर (प.)टैप्स गेट के सामने विजय कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास मैदान में माता की ज्योति चौकी व जागरण का भव्य आयोजन किया गया।

माता की ज्योत चौकी व जागरण में स्वर लहरी भजन गायक राय रामकिशोर सरोज एवं जागरण मंडली ने माता का अरदास लगाते देर रात तक समां बांधे रखा। समय समय पर समधुर भजनों के श्रृंखला में देवी जागरण भक्ति अरदास “बिगड़ी मेरी बना दे वो शेरों वाली मैय्या ……।पर श्रद्धावनत माता के भक्त महिलाएं एवं पुरुष झूमते स्वर भरते थिरकते नजर आये.।

माता की चौकी व जागरण के समापन पर राईट वे सोशल फाऊंडेशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं समेत उपस्थित गणमान्यजन की ओर से केक कांटकर संस्थापिका/अध्यक्ष सपना (दीदी) पाठक को आशिर्वाद एवं शुभकामनाएं भेंट की गयी.।
कार्यक्रम में औद्योगिक शहर बोईसर के तमाम प्रबुद्धजन,मीडियाकर्मी,समाजसेवी वर्ग के लोग सम्मिलित होकर माता की चौकी का आनंद लेते हुए माता का आशिष तथा महाप्रसाद ग्रहण किया।
सामाजिक संस्था राईट वे सोशल फाऊंडेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीदी के जन्मवर्षगांठ पर सुबह से शाम तक जगह-जगह मलिन बस्तियों के बच्चों में अल्पाहार,मिष्ठान एवं पाठ्यक्रम सामग्रियों का वितरण किया गया।
तरयासुजान, कुशीनगर । रामराज ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता तरयासुजान के ग्रुप बी के प्रथम…
कुशीनगर। जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम…
तरयासुजान, कुशीनगर । जब हम अपने बुजुर्गों को याद करेंगे तो आने वाली पीढ़ी…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति – नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं…