Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 4, 2020 | 4:45 PM
676
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/ कुशीनगर।आये दिन चोरी की घटनाओं के बढ़ने के कारण सुकरौली कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है।एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर चोर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं।विगत कुछ महीनों में लगातार चोरी की घटना जनता को भयभीत कर रही हैं। कल रात कार सवार बदमाशों ने चोरी करनेका असफल प्रयास किया। उक्त घटना सुकरौली बाजार स्थित पूजा इलेक्ट्रॉनिक का है।जहाँ चोरी करने के इरादे से आये चोरो ने दुकान का cctv कैमरा तोड़कर चोरी की कोशिश की।आये दिन ऐसी घटनाओं से
दुकानदारों सहित आमजन भी भयभीत है।
लगातार बढ़ रही घटनाओं से प्रशासन की भी किरकिरी हो रही हैं। अब यह देखना है कि प्रशासन की मुस्तैदी कब तक इन घटनाओं पर अंकुश लगा पाती है।
Topics: हाटा