Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Nov 12, 2020 | 5:58 PM
816
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।धनतेरस के आज पर्व पर लोगों की भीड़ बाज़ारो में देखने को मिली।दीपो से जगमगाते त्यौहार के पूर्व दिवस पर लोगो को बाज़ारो में सामान ख़रीदते देखा जा सकता था।बर्तनों की दुकानों से सोने चांदी की दुकानों सहित मिठाइयों और मूर्तियो की भी दुकानों पर भीड़ देखी जा सकती थी।त्यौहार को सकुशल सम्पन कराने और भीड़ भाड़ की जगहों पर सावधानी बरतने के साथ ही लोगो को जागरूक करने में प्रशासन का सहयोग इन जगहों पर देखा जा रहा था।बाज़ारो की यह रौनक सुकरौली खोट्ठा, भैसही, अहिरौली सहित विभिन्न चौराहों पर दिखी।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा