सुकरौली/कुशीनगर।आज 6नवम्बर सावित्री सेवा संस्थान तितला सुकरौली द्वारा क्षेत्र पंचायत सुकरौली के ग्राम सभा मिश्रौली बाजार के गायत्री समाज कल्याण प्राथमिक विद्यालय मे नि:शुल्क पौधवितरण व पौधरोपड़ का कार्य संम्पन्न हुआ।
संस्थान द्वारा विगत वर्षों से सामाजिक कार्यों के साथ ही पौधवितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही विद्यालय परिसर मे पौधरोपड़ किया गया।संस्थान के प्रबंधक श्री रवीश सिंह ने लोगों को पौधरोपण के लाभ को बताया अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए जागरूक किया।
विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र यादव ने संस्थान द्वारा किए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा किया तथा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में ग्राम सभा के वृजेश कुमार, वंन्दना विश्वकर्मा,दीपक आर्य, गौतम गौड़,सुरेश शर्मा,रवि शर्मा, शिवानंद आर्य, राजन गौड़,अर्चना चौरसिया, ज्योति, प्रीति पाल,अनुष्का, अर्चना यादव, साधना कनौजिया, प्रग्या द्विवेदी, सपना यादव, सोनली पासवान, नेहा यादव, मितिका शर्मा, निधि यादव, शैलेश सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।संस्थान के सहयोगी जगदम्बा तिवारी,मुन्ना, सत्यनारायण,संन्तोष प्रसाद,कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश बहादुर यादव ने किया।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…