Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 27, 2020 | 5:53 PM
887
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।यह कहावत चरितार्थ है कि जाको राखे साईया, मार सके ना कोय। ऐसा ही कुछ सुकरौली से कुछ दूरी पर स्थित महुआरी में राष्ट्रीय राज्यमार्ग 28 पर देखने को मिला।जहाँ गोरखपुर की तरफ़ से आ रही एक कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।कार में परिवार की औरतों सहित अन्य लोग सवार थे।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अपना संतुलन खो बैठी।किन्तु गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना घटित नही हुई बस हल्की फुल्की चोटे ही आई।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा