Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 21, 2020 | 3:50 PM
962
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | शासन द्वारा सावर्जनिक वितरण प्रणाली मे प्रत्येक माह मे मिलने वाला तेल कई माह से बंद होने के चलते आम जन को उठाना करना पड है दिक्कतों का सामना।
सरकार द्वारा पहले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को सस्ते दामो पर केरोसिन तेल उपलब्ध हो जाता था परंतु बिगत कई माह से तेल न मिलने के कारण आमजन के साथ गरीबों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।कभी कभी हालात ए हो जाते है कि लाइट के न रहने पर शाम को दिपक जलाने के लिए परेशान हो जाते है।बहुत से ऐसे लोग है जिनके यहां बिजली क्नेक्शन नहीं है लिहाजा उनके घरो मे मोमबत्ती व सरसो के तेल का दिपक जलाना पडता है।अगर कभी बिधुत व्यवस्था गडबड हो जाए तो कई रात अंधेरे मे काटना पडता है।इस गम्भीर समस्या को देखते हुए जनहित मे केरोसिन तेल का बितरण कराना शासन सुनिश्चित करे जिससे आम जन को इस समस्या से निजात मिल सके।
Topics: हाटा