Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 10, 2021 | 8:24 PM
502
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर: हाटा विधान सभा क्षेत्र में हाटा व देवतहा डीएचसी को कोविड अस्पताल बनाये प्रसाशन। क्षेत्र में कोरोना महामारी के कहर से मर रहे नौजवानों व बुजुर्गों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। कहा कि अब कोरोना देहात में पांव पसार दिया है। गांवों में आये दिन लोग बीमार पड़ रहे है और कोरोना के कहर से कई नौजवान काल के मुंह मे समा गए हैं। कुशीनगर जिला बिहार के सटे है। बिहार से भी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मरीज अपना इलॉज कराने पहुंच रहे हैं। इस समय मरीजों की संख्या अधिक होने से आये दिन मरीज इलॉज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि हाटा क्षेत्र में कोविड का अस्पताल न होने से यहां के मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही है। क्षेत्र के नौजवान लालमन यादव, बाबूराम पाल, रामू पांडेय आदि की मौत आक्सीजन के अभाव में हो गई। इस तरह आये दिन मौतें हो रही है। श्री सिंह ने हाटा क्षेत्र के हाटा व देवतहा सीएचसी को कोविड अस्पताल बनवाने की मांग की है।
Topics: हाटा