Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 18, 2020 | 4:18 PM
1202
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सिकटिया मे एक किसान के गन्ने के खेत मे रखा गया ।दो हजार व पाँच सौ के दर्जनों रूपये गन्ना छिलने के दौरान मिलने से गन्ने छिलने गयी महिलाए एव पुरूषों ने देख रूपये लेकर भागने मे सफल रहे जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय वना हुआ है.
ग्राम सभा मुहम्मदा जमीन सिकटिया टोला बरवापट्टी निवासी सीताराम का खेत सिकटिया मे है उस खेत मे गन्ना बोया गया था उसके छिलाई करने के लिए महिलाए एव पुरुष गये हुए थे. इस दौरान गन्ने के खेत मे करीब दर्जनों रूपये दो हजार व पाच सौ झोले मे रख कर उपर से घास फूस रखा गया था. जिसमे कुछ रूपये दिमक खा गये थे और कुछ रूपये सड़ गल गये थे. कोतवाल हाटा जय प्रकाश पाठक से पुछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान मे है.जाच कर कार्वाही होगा.
Topics: हाटा