advertisement
  • फरियादियो की समस्या का समाधान करना व अपराध पर अंकुश लगाना मेरा लक्ष्य है: ज्ञानेंद्र कुमार राय (नवागत प्रभारी निरीक्षक)

वेद प्रकाश मिश्रा/न्यूज अड्डा

हाटा कुशीनगर,गुरुवार को दोपहर बाद नवागत प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ने कार्यभार सम्भालने के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि आमजन की समस्या के समाधान के लिए हर पल तत्पर है।कानून व्यवस्था का पालन कराना हमारा प्राथमिकता है।आमजन अपने समस्या को लेकर कभी भी मिल सकते हैं।
इस दौरान लालसाहब राव, वृजेश कुमार अजय मिश्र गुरुदत गिरी, विद्या सागर सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, वेदप्रकाश मिश्र आदि अंय मौजूद रहे।