advertisement

वेदप्रकाश मिश्र/हाटा
हाटा कुशीनगर, स्थानीय उपनगर के श्री रामजानकी मंदिर के प्रांगण मे बरिष्ठ भाजपा नेता उदयभान कुशवाहा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मध्यप्रदेश के राज्यपाल स्व लालजी टंडन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी ।बैठक मे मुख्य रुप से श्रीमती बिजयलक्ष्मी मिश्र, अमरनाथ यादव , अग्निवेश मणि , जयप्रकाश जायसवाल बबलू ,धीरज यादव, राजन गोंड़ , भीष्म पितामह गुप्ता सहित आदि अंय मौजूद रहे।