Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 19, 2020 | 4:45 PM
585
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | वृहस्पतिवार को नगरपालिका के पटना मिश्रौली व ग्रामसभा सिंहपुर मे देवरिया रजवाहा पर क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने दो पुलों का भूमि पूजन किया उक्त दोनों पुल पिछली सरकारों मे व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण आधा अधूरा निर्माण कराकर छोड़ दिया गया था जिसको संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय विधायक के अथक प्रयास से दोनो पुलो की नव निर्माण की स्वीकृति शासन द्वारा मिलने के उपरांत आज दोनों जगह पर भुमिका पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जनता से किये हुए वादों के पूरा कराने के प्रति मै सदैव प्रयासरत रहता हू। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिचाई दुर्गेश गर्ग, सहायक अभियंता अक्षय कुमार झा, स्वागतम मणि, रजनीश बर्नवाल, हरिन्द्र राव, अरुण पांडेय, रामू सिंह, बंडिल बाबा, सुधाकर पाण्डेय, ध्रुव सिंह, बृजेश पाण्डेय, सोनू मिश्र, गुड्डु गोसाई, सहित अंय मौजूद रहे।
Topics: सरकारी योजना हाटा