Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 21, 2020 | 11:50 AM
757
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/हाटा
हाटा/कुशीनगर: स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र हाटा के परिसर में कोरोना सम्भावित मरीजों के जांच के लिये नमूना एकत्रित करने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
मुख्यचिकित्साअधिकारी डॉ एन पी गुप्ता के आदेश के क्रम में आज प्रभारी चिकित्सा के अगुवाई में कोविड-19 के सम्भावित मरीजों के सैम्पलिंग का कार्य शुरू हुआ। आज 6 व्यक्तियों का नमूना एकत्रित कर जांच हेतु भेजा गया। जांच टीम में प्रमुख रूप से एल टी राजकुमार चौधरी,एल ए तेजप्रताप राव,चीफ फार्मासिस्ट श्रीप्रकाश मिश्र,अनिल सिंह,अम्बरीष गुप्ता आदि और सहयोगी के रूप में एल टी लालसाहब सिंह,देवेन्द्र सिंह रहे।
इस दौरान तेजप्रताप सिंह,आशुतोष कुमार मिश्र,राजेश ओझा,सत्यप्रकाश रावत,राहुल श्रीवास्तव,शरतेन्दु शुक्ला, ब्रजेश उपाध्याय, विजयकृष्ण द्विवेदी,अमित श्रीवास्तव,अरविंद त्रिपाठी,इमरान,संतोष कुमार,मुनीब अहमद आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा