News Addaa WhatsApp Group link Banner

रद्द नहीं होंगी CBSC 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 1 जून को शिक्षा मंत्री करेंगे तारीखों का ऐलान

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: May 23, 2021 | 6:35 PM
748 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रद्द नहीं होंगी CBSC 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 1 जून को शिक्षा मंत्री करेंगे तारीखों का ऐलान
News Addaa WhatsApp Group Link

सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज एक हाइलेवल बैठक की। बैठक में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों से बोर्ड एग्जाम को लेकर सलाह ली गई। वहीं सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर सामने आ रही है कि, सीबीएसई 12वीं के परीक्षाओं को रद्द नहीं करेगा। परीक्षा का आयोजन किस फॉर्मेट में कब और कैसे होगा, इसके बारे में जानकारी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 1 जून को देंगे।

आज की हॉट खबर- सर्प दंश से हुई मौत के मामले में परिजनों ने...

रमेश पोखरियाल ने कहा कि, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कल्पना की थी, बैठक अत्यंत उपयोगी थी हमें अत्यधिक मूल्यवान सुझाव प्राप्त हुए थे। मैंने राज्य सरकारों से 25 मई तक अपने विस्तृत सुझाव मुझे भेजने का अनुरोध किया है। पोखरियाल ने कहा कि, मुझे विश्वास है कि हम कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में एक सूचित, सहयोगात्मक निर्णय पर पहुंचने में सक्षम होंगे और अपने अंतिम फैसले के बारे में जल्द से जल्द सूचित करके छात्रों और अभिभावकों के मन की अनिश्चितता को दूर करेंगे।

आज हुई बैठक में सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा के लिए दो ऑप्शन का प्रस्ताव रखा है, जिसके साथ सीबीएसई ने कहा कि राज्य बोर्डों को अपना निर्णय लेने की अनुमति है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पहला ऑप्शन दिया है कि वह केवल प्रमुख विषयों के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाए। बोर्ड 12वीं के174 विषय में परीक्षा का आयोजन करता है, जिनमें से लगभग 20 विषय ऐसे है जो सीबीएसई की ओर से महत्वपूर्ण माने जाते हैं।

इनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, लेखा, भूगोल, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय शामिल हैं। दूसरे ऑप्शन के तहत, जिसमें केवल 45 दिन लगेंगे, सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 12वीं के छात्र महत्वपूर्ण विषय की परीक्षा में अपने स्कूलों में बैठें (सेल्फ सेंटर) में दे सकते हैं। सीबीएसई ने कहा, 12वीं की परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में ही आयोजित की जाती है तो 3 घंटे की बजाए परीक्षाएं 1.5 घंटे की हों। साथ ही स्कूल में ही कॉपियां चेक की जाएं।

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking