Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 31, 2020 | 1:17 PM
798
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर | शनिवार को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के145वीं जयंती पर कोतवाली परिसर में देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार बल्लभ पटेल की जयंती प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक के अध्यक्षता मे मनाया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ मे पुलिसकर्मियों ने उनकी प्रतीमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने शपथपत्र पढा और पुलिसकर्मियों को शपथ भी दिलाया।एकता दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के बताए मार्ग पर चलने का अपील किया।
इस दौरान एस स आई अमित कुमार राय, उपनिरीक्षक विजयशंकर सिंह, धर्मदेव चौधरी,दिनानाथ यादव,धर्मेंद्र गौतम विनोद सिंह,अशोक यादव, हे०का०अखिलेश तिवारी, चंदन भारती, अखिलेश गुप्ता, आरिफ अंसारी ,विजय कुमार, म०का०रिंकी यादव,महिमा शुक्ला,गोमती त्रिपाठी आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा