Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 14, 2024 | 9:10 AM
2359
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. यूपी में शुक्रवार देर रात कुल 13 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. लखनऊ समेत 10 जिलों के DM बदले गए हैं. सरकार की ओर से लिस्ट जारी की गई है. साथ ही सभी अधिकारियों को तत्काल नए पदों की ज़िम्मेदारी ग्रहण करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, कुशीनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर का कार्यभार सौंपा है। इसके अलावा आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज को कुशीनगर, प्रयागराज डीएम नवनीत सिंह चहल को आजमगढ, शामली जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को फतेहपुर, जौनपुर डीएम को जिलाधिकारी प्रयागराज, मुजफ्फरनगर डीएम को आगरा, फिरोजाबाद नगर आयुक्त को हमीरपुर डीएम, हमीरपुर डीएम को हाथरस भेजा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर समाचार