Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jun 11, 2024 | 6:53 PM
1032
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर। थाना अहिरौली बाजार की एक लापरवाही लोगो के बीच सुर्खियां बनी हुई हैं । दो पक्षों में मारपीट के पंजीकृत मुकदमे में मृतक को भी मुलजिम बना देने का मामला प्रकाश में आया है ।
बता दे कि मनीष यादव व गब्बर राजभर के परिवार के बीच में सार्वजनिक नाली में मूत्रालय करने को लेकर विवाद उत्पन्न होने पर मारपीट हो गया था। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद दोनों पक्षों के तरफ से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दोनों पक्षों को विभिन्न धाराओं में निरूद्ध कर दिया गया है। पूजा देवी पत्नी गब्बर राजभर ग्राम सिन्दुरियां थाना अहिरौली बाजार द्वारा दिए गए तहरीर पर पंजीकृत प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0204 दिनांक 8/6/2024 में राजमन की पत्नी को भी मुलजिम बनाया गया है जिनकी मृत्यु लगभग 5 वर्ष पूर्व हो चुकी है तथा राजमन की भी मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है ।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जाँच कराई जायेगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस