Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Jul 9, 2024 | 8:57 PM
122
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर। अहिरौली बाजार की पुलिस ने बीते सोमवार की देर शाम गस्त के दौरान थाना क्षेत्र के नायरा पेट्रोल पंप के पास से पिकप सहित दो गोवंशीय पशु को बरामद किया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे पुलिस गस्त के दौरान मुखीबर से सूचना मिली की पिपराइच हाटा मार्ग पर एक पिकअप पर दो पशुओं को लेकर गौ तस्कर हाटा की तरफ जा रहे है।इसकी सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अहिरौली बाजार रवि कुमार राय मय फोर्स के साथ उस गाड़ी का पीछा करने लगे हाटा पिपराइच मार्ग पर नायरा पेट्रोल पंप के समीप पुलिस को आता देख गौ तस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए पुलिस पिकप वाहन सहित दो राशि गोवंश को कब्जे में लेकर स्थानीय थाने लाकर पशु क्रूरता अधिनियम तथा गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस