Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 23, 2023 | 10:52 AM
581
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Awas Yojana Ki Mili First Kist: जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आवास योजना का शुभारंभ किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के चयनित लाभार्थियों के खाते में एक साथ बटन दबाकर प्रथम किस्त जारी कर दी है। जिसका लाइव प्रसारण ब्लॉकों पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को दिखाया गया था। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों ने आवास के लाभार्थियों को चयन का प्रमाणपत्र वितरण किया।
जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चार हजार नौ लाभार्थियों का चयन किया गया था। जिनके खाते में भी मुख्यमंत्री की ओर बटन दबाकर प्रथम किस्त 40 हजार रुपए भेजी गई। विकास खण्ड दूबेपुर में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह ने आवास के लाभार्थियों को योजना के बारे में जानकारी देते हुए प्रमाणपत्र का वितरण किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत दिनेश सिंह, एडीओ आईएसबी राजेश सिंह आदि रहे।
आवास विकास योजना में लाभार्थी लोगों को कितना पैसा प्राप्त होगा?
प्रधानमंत्री आवास विकास योजना में जिन गरीब व्यक्तियों ने आवेदन किया है उनको अपना घर बनवाने के लिए सरकार की तरफ से 120000 से लेकर 140000 पक्का पैसा दिया जाएगा इन पैसों से में अपने सपनों का घर बनवा सकते हैं। लाभ सरकार के द्वारा प्रत्येक लाभार्थी का व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री जी का कहना है कि इस बार अधिक से अधिक लोग इस योजना में आवेदन करें जिससे कि इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपना पक्का करवा सकें और अच्छे से अपना रहन सहन कर पाए।
लेकिन इस योजना का लाभ तभी आपको प्राप्त होगा जब आपने इस योजना में अपना सफलतापूर्वक आवेदन किया होगा और आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में आ जाता है तभी आपको इस योजना के तहत सरकार 130000 रु आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। लेकिन इस योजना में आवेदन करने से पहले आप सभी को एक बात का ध्यान रखना है इस योजना में सिर्फ उन्हीं लोगों को आवेदन करने का मौका मिलेगा जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। यानी कि जिन की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है।
अब आप बहुत ही आसान तरीके से अपने मोबाइल से घर बैठे आवास योजना 2023 की लिस्ट निकाल सकते हैं और इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा।
Topics: सरकारी योजना