Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 2, 2025 | 4:42 PM
236
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नगर पंचायत छितौनी में नगर की सफाई व्यवस्था के लिए कार्यरत कर्मचारियों को गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने सफाई कीट प्रदान किया।
नगर पंचायत कार्यालय पर गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने सफाई- व्यवस्था सुचारू रूप से संपादित करने हेतु उन्हें पीपीई कीट, गम बुट, टोपी, दास्तानें आदि का वितरण किया। इस मौके पर चेयरमैन अशोक निषाद ने कहा कि नगर के सफाई कार्य में लगे सफाई कर्मचारियों को सफाई कीट देने का असली मकसद उन्हे कार्य करने में सहूलियत प्रदान करना है जिससे कार्य करने में सुगमता होगी। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि रमेश निषाद, सभासद विजय उर्फ मुन्ना, ईश्वर चंद कुशवाहा, कम्प्यूटर आपरेटर प्रशांत मिश्रा, उपेंद्र उपाध्याय, सफाई नायक भानु प्रसाद, जितेंद्र यादव, अवनीश सिंह, रविन्द्र चौहान एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा