Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 21, 2022 | 1:12 PM
1540
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हेतिमपुर/कसया। अंतराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन स्थली कुशीनगर में देशी -विदेशी सैलानियों के आवागमन व स्कूल -कालेजों के होने से अति व्यस्तम जगह में चिन्हित है l बौद्ध स्थली में बुद्ध के दर्शन व स्कूल कालेज में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं को आने -जाने के लिये हाइबे फोर लेन लाँघ कर जाना पड़ता है, जिससे आये दिन सड़क दुर्घटना के शिकार बच्चे व लोग होते रहते है l कुशीनगर में प्रवेश के लिये या कसया नगर में आने -जाने वाले लोगो को हाइबे फोर लेन जेटी सिंह तिराहा पार करके ही जाना पड़ता है l
इस स्थिति में फोर लेन मार्ग अति व्यस्तम मार्ग होने के कारण सड़क पार करतें समय आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है, और लोगो को जाने गवानी पडती हैँ l कुशीनगर व आस -पास के निवासियों द्वारा कई वर्षो से यहाँ फ़लाई ओवर ब्रिज बनाने की मांग चल रही थी l स्थानीय लोगो की मांगो को संज्ञान लेते हुए कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे की पहल पर यहाँ फ़लाई ओवर ब्रिज बनाने की संतुती मिल गया l सांसद श्री दूबे ने कुछ माह पूर्व गोपाल गढ़ और कुशीनगर में ब्रिज का हवन पूजन कर शिलान्यास किया था l
सांसद कुशीनगर की पहल पर पास हुए फ़लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है l ब्रिज के निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगो में ख़ुशी की लहर है l इस उपलब्धि पर लोग सांसद के प्रति प्रसन्नता व्यक्त कर रहे और कह रहे है कि इस ब्रिज के बन जाने से यहाँ होने वाली दुर्घटनाओ में काफ़ी कमी आयेगी l
Topics: कसया सरकारी योजना