Reported By: सुनील नीलम
Published on: May 6, 2024 | 5:53 PM
144
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी ।अच्छी शिक्षा प्राप्ति के संसाधनों में पुस्तकों का स्थान अति महत्वपूर्ण है।इसी के मद्देनजर विकासखण्ड दुदही अन्तर्गत ग्रामसभा घोरठ शंकरपुर के लखीबाग में संचालित किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को अध्ययनरत दो सौ छात्र-छात्राओं में पुस्तकों का वितरण किया गया।पुस्तक पाये छात्र काफी प्रफुल्लित थे।
विदित हो कि दस दिन पूर्व क्षेत्रीय विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में आये खण्डशिक्षाधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने प्रधानाचार्य को अवगत कराया कि ब्लाक संसाधन केन्द्र पर पुस्तकें उपलब्ध हैं उन्हें मँगाकर छात्रों में वितरित करा दीजिये।इसी निर्देश के क्रम में आज सोमवार को प्रथम चरण में षष्ठ कक्षा से अष्टम कक्षा के करीब दो सौ छात्रों में पुस्तकों का वितरण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कृष्ण सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही है।विपन्नता के चलते कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न हो इसके लिये सरकार मुफ्त में पुस्तक,जूता, मोजा व बैग आदि पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध करा रही है।
इसलिये सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर जीवन में निरतंर आगे बढ़ें तथा प्रदेश का नाम रोशन करें।इस अवसर पर अमरनाथ पाण्डेय,सिराजुद्दीन अंसारी, चन्द्रशेखर पटेल,ओमप्रकाश शर्मा, विनोद कुमार पाण्डेय,सुनील गुप्ता, इबराना परवीन,बृजेश पटेल व शिव पासवान आदि उपस्थित रहे।
Topics: दुदही