advertisement

हाटा/कुशीनगर। प्रकाश पर्व दीपावली मनाने के बाद दूसरे दिन नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भैया दूज व गोवर्धन पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया गोबर से भव्य गोवर्धन बनाने के बाद विधि विधान से उनकी पूजा कर महिलाओं ने सुख समृद्धि वह शांति के लिए चली आ रही परंपरा के अनुसार उनकी कुटाई की गोवर्धन पूजा का त्यौहार बुधवार को धूमधाम से मनाया गया क्षेत्र के मुहम्मदा जमीन सिकटिया, लंगडी,सिकटिया, मुडिला हरपुर, झांगा बाजार, रामपुर बुजुर्ग,पिपरा,दुबौली,अजिजनगर,अथरहा,मथौली बाजार,लोहेपार, पैकोली,अहिरौली बाजार,भैसही बाजार,सकरौली सहित आदि गांव में बच्चियों सहित युवतियों ने अपने गांव में समूह बनाकर गोबर से गोवर्धन को बनाया

यहां पहुंच विवाहित महिलाओं ने अपने सुहाग की रक्षा के लिए विधि विधान से उनकी पूजा कर मन्नत मांगी साथ ही सुख समृद्धि की कामना की दोपहर बाद लगभग 2:00 बजे गांव की महिलाओं ने प्राचीन समय से चली आ रही रीति रिवाज के तहत उनकी कुटाई की कुटाई के बाद कुंवारी कन्याओं सहित विवाहितों ने इस गोबर से शाम को प्रिया लगाये।