Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 13, 2021 | 9:41 AM
765
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | रविवार को मोतीचक विकास खंड के ग्राम पंचायत पोखरभिंडा मे निगरानी समिति की बैठक ग्रामसभा के कार्यालय पर ग्राम प्रधान श्रीमती शीला के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों व आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान श्री मती शीला ने कहा कि कोविड 19का टीकाकरण कराने में सदस्यगण व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लोगो को जागरूक करे साथ ही उनका सूची बनावे।जो लोग टीकाकरण नहीं कराना चाहते उनको प्रेरित करे,बाहर से आए हुए लोगों को सूचना दे जिससे उनका जाच करा कर, समुचित इलाज कराया जा सके। गांव को कोरोना मुक्त गांव बनाने मे सहयोग करे,गांव में किसी को बुखार हो आशा से सम्पर्क कर कीट प्राप्त करे व डाक्टर से परामर्श ले।वार्ड सदस्य अपने अपने वार्डो मे स्वच्छता अभियान चलावे, जिससे बिमारियों से लोगो को बचाया जाए।बैठक मे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गरीब परिवारो को मच्छरदानी बितरण किया जाए जिससे आने वाले समय में लोग सुरक्षित व स्वस्थ रह सके।इस दौरान अनिल कुमार, उमेश सिंह, ब्रम्हानंद मल्ल अमरनाथगौरव, रविन्द्र तिवारी राधेश्याम,अंजनी, अमेरिका, राधेश्याम,समशेर,,सरिता देवी,सुमन, चौकीदार शम्भू प्रसाद सहित अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा