Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 30, 2024 | 8:07 PM
2533
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । गोपालगंज बिहार के ग्राम खरहरवा थाना उचका गांव सें तीन बस सें दर्शनार्थी अयोध्या दर्शन के लिए गयें थें रविवार को शाम करीब 05 बजें शाम वापस आतें समय उनमें सें एक बस संख्या बी आर 28 पी 1804 जो अयोध्या सें दर्शन कर वापस बिहार जा रही थी कि एनएच 28 पर गोपालपुर बिरैचा के पास एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें बस में सवार लोगों को गंभीर चोटें लगी ।जिसमे अभिराज कुमार पुत्र चंद्र शेखर सिंह निवासी भवानी गंज थाना माझा जनपद गोपालगंज,इंदू देवी निवासी खरहरवा थाना उचका गाव जिला गोपालगंज, विशाल कुमार खरहरवा गोपालगंज, संजीव सिंह, संजय कुमार,पंकज कुमार, निवासी गण खरहरवा गोपालगंज, शम्भू कोरवा, गोपालगंज,अशोक सिंह,खरहरवा गोपालगंज,मीरा देवी,रविंदा देवी, गम्भीर रूप से घायल हो गये।
घटना की सूचना पर तत्काल अपराध निरीक्षक संजय कुमार शाही मय पुलिस बल के साथ पहुंचकर घायलों को सीएचसी भेजवाया । जिसमें सें इलाज के दौरान पंकज सिंह पुत्र स्व0 दीनानाथ सिंह निवासी खरहरवा थाना उचका गांव जनपद गोपालगंज बिहार की मृत्यु हो गई तथा करीब 09 लोग गंभीर रूप से घायल है जिसमें सें गंभीर रूप सें चोटिल 05 लोगों को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मृतक क शव को पुलिस कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा