Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Oct 1, 2024 | 6:06 PM
2910
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्देश पर नगर के केन यूनियन तिराहा,व गोरखपुर चौराहा पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए मंजूरी मिलने से फोरलेन सड़क के सर्विस लेन के किनारे हुए अतिक्रमण हटाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एनएचएआई टीम द्वारा सड़क की जद में आने वाले भवन को जेसीबी मशीन से तोड़ना शुरू कर दिया है वहीं कुछ लोग नोटिस मिलने के दस दिन बाद भी अपना अतिक्रमण नहीं हटाए हैं वे लोग जब दुसरे पटरी से भवनों का जेसीबी से तोड़ना देख अपना अपना अतिक्रमण हुए जद को तोड़ने लगें हैं।
एनएचएआई टीम के अमित कुमार सिंह ने बताया कि पंद्रह दिन पहिले सभी को नोटिस देते हुए कहा गया था कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए सर्विस लेन चौड़ी होनी है जिसके कारण आप सभी लोग अपने-अपने अतिक्रमण हटा लें अन्यथा एनएचएआई द्वारा उस समय कोई मोहलत नहीं दी जाएगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर समाचार हाटा