Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 14, 2023 | 4:07 PM
2287
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तस्करों और अपराधियों को उनके भाषा में समझते हुए गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति को फ्रीज कराने वाले जिले के एसपी धवल जायसवाल को शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक की ओर से गोल्ड मेडल से नवाजा जायेगा। आपको बता दे, अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़कर उन्हे मुंह की खाने को मजबूर करने, एनकाउंटर करवाकर आपरेशन लगड़ा को अनवरत जारी रखने वाले कुशीनगर के एसपी धाकड़ धवल को स्वतंत्रता दिवस पर शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। एसपी ने जब से जिले की कमान संभाली हैं तभी से लगातार अपराधियों के खिलाफ एक से बढ़कर एक एक्शन ले रहे हैं। पुलिस ने ज्यादातर अपराधियों को सलाखों के पीछे फेंक दिया है। एसपी के सफल रणनीति के चलते ही जिले में अपराध नियंत्रण में है। उनके इसी कार्यशैली के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
दरअसल आईपीएस अधिकारी धवल जायसवाल को जिले के लोग उनके कार्यशैली के वजह से “धाकड़ धवल” नाम से पहले ही नवाज चुके है और इसका वजह है की वह काम के प्रति हमेशा काफी सजग रहते हैं। कर्तव्यनिष्ठा की वजह से वह अपनी अलग पहचान रखते हैं। जिसके चलते उनके दरवाजे सदैव जनता की सेवा के लिए खुले रहते हैं। अब उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक की से गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। इस पर जिले के नेता और व्यापारियों के साथ साथ आम जान ने भी बधाई दी है।
आपको बता दे, कुशीनगर के कप्तान धाकड़ धवल को बेहतर व उत्कृष्ट सेवाओं के लिएशौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक की ओर से गोल्ड मेडल के लिए चयनित होने पर पुलिस महकमे के साथ साथ आम जनता में भी हर्ष का माहौल है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेहतर व उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न मेडल से अफसर व कर्मियों को सम्मानित किए जाने को चयनित किया जाता है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना