Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 11, 2025 | 5:13 PM
923
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील के नवागत उप जिलाधिकारी विकास चंद ने तहसील पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। 2020 बैच के पीसीएस रहे विकास चंद की पहली तैनाती जनपद के तमकुही तहसील में रही, आप मूल रूप से भागलपुर विहार के मूल निवासी हैं।
शनिवार को नवागत उप जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण के उपरांत पत्रकारों से रूबरू के दौरान बताया कि तहसील क्षेत्र के राजस्व से संबंधित लम्बित मामलों का टीम बनाकर समय बद्ध तरीके से निस्तारित कराया जायेगा, फरियादियों के शिकायत के निपटारे को लेकर निष्पक्ष व पारदर्शिता पर विशेष बल दिया जाएगा। क्षेत्र की समस्यायों को लेकर आप सभी मिडिया कर्मियों का भी सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। तहसील क्षेत्र के सभी कर्मचारी व्यवस्था की एक कड़ी है सबको साथ लेकर चलना होगा।
इस दौरान नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह,अजय राव, मार्कण्डेय गुप्ता उमेश शाही सहित तहसील कर्मचारी मौजूद।
Topics: कप्तानगंज