Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 11, 2021 | 5:29 PM
525
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज: मंदिर की जमीन से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत कप्तानगंज के आजाद चौक स्थित हनुमान मंदिर के पच्छिम तरफ कुछ लोगों ने मंदिर की जमीन को अतिक्रमण कर रखा था जो शुक्रवार को उप जिलाधिकारी देश दीपक सिंह, तहसीलदार, फरीद अहमद खान, एस एच ओ गोपाल पांडेय , कानूनगो व लेखपाल शिव मुरारी लाल श्रीवास्तव आशुतोष कुमार मारकण्डेय गुप्ता आदि मौके पर पहुंच कर मंदिर की जमीन की पैमाइस कर सीमांकन करा कर मंदिर के पुजारी को सुपुर्द कर दिया।
इस मौके पर मंदिर के महन्थ पंजाबी बाबा, हरेराम गुप्त, दारा अग्रहरी, बैजनाथ गुप्ता रमेश मोदनवाल, गंगासागर गुप्ता बचाई मिश्रा रामकिशुन कसौधन अनिल अग्रहरी सहित नगर के प्रबुद्ध आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस