

कप्तानगंज/कुशीनगर। रेलवे महाप्रबंधक ने कप्तानगंज रेलवे जंक्शन का किया संघन निरीक्षण, तमाम मिली खामियों पर सिनियर सेक्शन इंजीनियर व स्टेशन मास्टर को लगाई फटकार,तथा लापरवाही के प्रति दिया हिदायत।
शुक्रवार को निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे महा प्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा व मण्डल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, स्पेशल ट्रेन से लगभग दस बजे कप्तानगंज जंo पहुंचे,तथा सर्व प्रथम आउटर सिग्नल के रेलवे ट्रैक के समीप अतिक्रमण को देखते ही सिनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य, एम के अग्रवाल के ऊपर भड़क गये तथा कड़ी फटकार लगायी। उसके उपरान्त शौचालय टंकी,प्रथम व द्वितीय श्रेणी प्रतिक्षालय की साफ साफाई और शौचालय व रेलवे अन्य परिसर का निरीक्षण के दौरान चहार दिवारी पर लगे विज्ञापन पोस्टर को देखते ही स्टेशन अधीक्षक पर भड़क गए तथा फटकार लगाते हुए तत्काल हटवाने का निर्देश दिये। इसी क्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष कप्तानगंज आनन्द मिश्र, भाजपा जिला मंत्री रामगोपाल गुप्त ने एक नौ सूत्रीय मांग जिसमें सुपर फास्ट ट्रेनों का ठहराव,रेल टिकट बुकिंग मे दलालों पर अंकुश लगाने,बरिष्ट नागरिक दिव्यांग महिला आदि के लिए अलग काउन्टर खिड़की खोले जाने, 17 नं. रेलवे ढ़ाले भर ओभर बृज अविलंब बनाने की मांग, झंझवा के समीप रेलवे गेट पर स्थाई गेट मैंन की नियुक्ति आदि मांगों को अविलम्ब कराने की मांग पत्र सौपे।
इस दौरान अपर रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, बरिष्ट मण्डल परिचालन अजय त्रिपाठी,टी आई संजय द्विवेदी रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक समय सिंह स्टेशन अधीक्षक शम्भू कुमार,ए एस.आई मनोज सिंह ल समस्त रेल कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कप्तानगंज: खामिया लगाई फटकार
महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान लगाई पटकार @RailMinIndia @RailwaySeva pic.twitter.com/Snj9vYIliS— News Addaa (@news_addaa) August 5, 2022
— News Addaa (@news_addaa) August 5, 2022