News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kasia News/कसया: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मौन रखकर दी गयी श्रद्धांजलि

Kasia News/कसया: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मौन रखकर दी गयी श्रद्धांजलि
News Addaa WhatsApp Group Link
  • शहिद दिवस व महात्माँ गाँधी की पुण्य तिथि पर रोटरी क्लब व नयी दिशा द्वारा शहिद स्मारक पर दीपदान व पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ l
  • सत्याग्रह रूपी हथियार हमें कठिन से कठिन परिस्थितियों मे भी सत्य के साथ अडिग रहने की प्रेरणा देता है -डॉ. डीएस तिवारी

कसया/कुशीनगर। गाँधीजी के विचार कल भी प्रासंगिक थे, आज भी हैं और भविष्य में भी रहेंगे। इस देश को ब्रिटिश हुक़ूमत के खिलाफ एकता के सूत्र में बांधकर जो आजादी उन्होंने दिलाई, इस हेतु ये देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। उनका सत्याग्रह रूपी हथियार हमें कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सत्य के साथ अडिग रहने की प्रेरणा देता है। उक्त बातें शहीद दिवस व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक पार्क कसया में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान व रोटरी क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दीपदान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर डॉ0 डीएस तिवारी ने कही।

आज की हॉट खबर- खड्डा: दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, दूसरा...

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कुशीनगर कसया प्रेम शंकर गुप्त ने कहा कि गाँधीजी राजनैतिक जीवन के साथ साथ सामाजिक जीवन में भी सक्रिय थे। वे वंचितों, शोषितों, पीड़ितों के उद्धार हेतु सदैव सक्रिय रहे। सामाजिक संतुलन व मानवता की रक्षा हेतु उन्होंने महिलाओं के बराबरी की वकालत की। उनके प्रयास से ही राष्ट्रीय आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हुई।

इसके पूर्व कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत पार्क में स्थित गांधी जी की प्रतिमा व शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। तत्पश्चात गाँधीजी सहित सभी अमर शहीदों की स्मृति में दीपदान किया गया एवं दो मिनट का मौन रखकर भाव भीनी श्रद्धांजलि भेंट की गई। कार्यक्रम का समारोप राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस दौरान गांधी जी अमर रहें, अमर शहीद अमर रहें के जय घोष से स्थल गुंजायमान रहा। नगर स्थित शहीद अमिय त्रिपाठी, शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर भी दीपदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र व आभार कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 गौरव तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब कसया की भी सहभागिता रही।

इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष डॉ. एम. एच. खान,ब्रजेश त्रिपाठी, डॉ0 शत्रुघ्न सिंह, नागेंद्र त्रिपाठी, अशोक दुबे, डॉ0 निगम मौर्य,इन्द्र मिश्र, आशुतोष चतुर्वेदी, डॉ0 अनिल सोनी, राजेश गुप्त नानक, सदरे आलम,नीरज मिश्र, ऋषिकेश मिश्र, महेन्द्र तिवारी,रणधीर चतुर्वेदी,गौरव मद्धेशिया,ध्रुव गुप्त, राजन जायसवाल, इम्तियाज आलम,मो. असलम, विवेक द्विवेदी, डॉ0 सौरभ द्विवेदी, मोनू तिवारी, ममता कश्यप, वाजिद अली, आनंद मालवीय, पुनीत श्रीवास्तव, उमेश चंद्र गुप्त, महेश कर्णधार, डॉ0 वीणा कुमारी, रोटरी क्लब के सचिव वाहिद अली, दिनेश यादव, गयासुद्दीन अली,अजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह,डॉ. अब्दुल कलाम, अंकित गर्ग,गोपी चंद्र कसौधन,शैलेन्द्र त्रिपाठी,अंजलि खरवार,इबरार, राशीद अली इत्यादि उपस्थित रहे। हाटा में नयी दिशा के सदस्य नरेंद्र देव

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking