Reported By: सुनील नीलम
Published on: Dec 11, 2024 | 9:26 AM
1643
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव दहारीपट्टी में सोमवार की रात एक बारात बेतिया बिहार से आई हुई थीं घर के लोग सभी बारतियों का धूम धाम से स्वागत किये |
जब बरनेत के लिये बाराती आंगन में गये और वरनेत का कार्यक्रम शुरू हुआ तों वर पक्ष के तरफ से सोने के गहने और कपड़े कम लाये गये थे जिससे महिलाये नाराज हो गई और घर के लोगो से बात कर लड़की की शादी करने से मना कर दिया |
सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने दोनों पक्षो से की बात सुनी और समझाया देर रात तक पंचायत हुई लेकिन वधु पक्ष के लोग शादी से मना कर दिये |
लड़की के पिता ने बताया की लड़के वालों ने दहेज में काफी रूपये लिये थे लेकिन गहने और उसके हिसाब से कुछ नहीं था | शादी चर्चा का विषय बना हुआ है
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तुर्कपट्टी