Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 21, 2021 | 7:39 PM
875
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पटेरा खुर्द गांव निवासी एक लगभग 17 वर्षीय किशोर की सीधारिया ड्रेन में डूबने से मौत हो गई।सूचना पर पहची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
जानकरी के अनुसार उक्त गांव निवासी संतोष कुशवाहा का लगभग 17 वर्षीय पुत्र रंजीत गांव के समीप गुजरी सिधरीया ड्रेन में नहाने गया हुआ था इसी दौरान फिसल कर वह गहरे पानी मे चला गया और डूब गया।उसके डूबने की सूचना आम होते ही मौके पर पहुचे परिजन तथा ग्रामीणों काफी मसक्कत कर लगभग 4 घण्टे बाद उसके शव को पानी से निकला।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया