Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 3, 2023 | 7:05 PM
734
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। एक छः वर्षीय नौनिहाल ने रमजान के रोजे रख क्षेत्र में मिशाल कायम किया हैl बताते चले कि तहसील क्षेत्र के बेलवा रामजस निवासी समशेर शाह का पुत्र नुमान शाह ने मात्र 6वर्ष के उम्र में ही रमजान शरीफ के कई रोजो को रख कर एक मिशाल कायम किया है l
नुमान के पिता समशेर ने जानकारी देते हुए बताया कि घरवालों को रोजे रखना देख नुमान सुबह सेहरी के समय ही हम लोगो के साथ बिस्तर से उठ कर फ्रेस हो कर वजु कर सेहरी खाता है, और पुरे दिन परहेजगारी के साथ भूखा -प्यासा रहकर शाम को इफ्तार कर रोजे तोड़ता है l नुमान के पिता ने बताया कि सुबह फ़जर की नमाज के साथ ही कई वक्त की नमाज भी पढता है l नुमान के इस बेमिशाल त्याग के लिए माता -पिता, चाचा मिन्हाजुद्दीन शाह , दादा- दादी व अन्य लोगो ने भी नुमान को शाबासी देते हुए उसके हक़ में दुआएं की l
Topics: कसया