Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 23, 2023 | 5:44 PM
432
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। संत निरंकारी सत्संग भवन कसया पर 24 अप्रैल को रक्तदान शिविर की होने वाली तैयारी बैठक संपन्न हुईl बैठक में स्थानीय व्यवस्थापक कमलेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष संत निरंकारी मिशन 24 अप्रैल को बाबा गुरबचन सिंह महाराज जी की याद में मानव एकता दिवस में रक्तदान शिविर का आयोजन करता है, इसी क्रम में सन्त निरंकारी मिशन कुशीनगर द्वारा भी 24 अप्रैल को सत्संग भवन कसया पर रक्त दान शिविर का आयोजन होना हैl
भारत वर्ष में लगभग 99 जोनों के सभी ब्रांचों में रक्तदान शिविर लगेगा l रक्तदान करने वाले सभी के लिए स्वच्छता से जांच एव अन्य जांच के बाद ही रक्त लिया जायेगाl रक्त संग्रहण के लिए गोरखपुर से बीआरडी मेडिकल कॉलेज से संग्रहण टीम आ रही हैl
Topics: कसया