News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: गुफरान पशु तस्कर गैंग से पुलिस का मुठभेड़, दो पशु तस्कर जख्मी हालत में गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 26, 2024 | 6:24 PM
1765 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: गुफरान पशु तस्कर गैंग से पुलिस का मुठभेड़, दो पशु तस्कर जख्मी हालत में गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link
  • माल वाहक पिकप से आठ गो वंश के साथ, अवैध तमंचा और नगद बरामद

कुशीनगर । गुरुवार को दिन दोपहर पुलिस और पशु तस्करों में पटहेरवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग पर महुवाआ कट के पास मुठभेड़ हो गई ,जिसमे दो पशु तस्कर घायल हुए है,पुलिस हो रही रिमझिम बरसात में घेराबंदी कर यह कामयाबी पाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित महुवाआ कट के पास प्रतिबंधित गो वंश की खेप को ले जा रहे पशु तस्करों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई,जिसमे दो पशु तस्कर को जख्मी हालत में दबोच लिया गया है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में यह बताया गया है की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के शातिर पशु तस्कर गैंग सरगना गुफरान की दो पीकप वाहन गोवंशो को लाद कर NH-28 पर कसया की तरफ से बिहार गोपालगंज कटवाने के लिए जाने वाली है इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना पटहेरवा, थाना सेवरही, थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान व साईबर थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महुअवा काटा कट से पिपर कनक लिंक रोड के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान दो पिकप वाहन एक दूसरे के पीछे आते दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति कुछ दूर पहले रुककर लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें वे घायल हो गये जिनकी पहचान नदीम पुत्र वकील निवासी ग्राम सुभास नगर थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर तथा समीर अहमद पुत्र सरीफ अहमद निवासी ग्राम क़स्बा सरधना थाना सरधना जिला मेरठ के रुप में हुई है। उनके कब्जे से दो पिकप वाहन मय आठ गोवंशी पशु, दो नाजायज तंमचा व आठ जिन्दा कारतूस व चार खोखा कारतूस बरामद किया गया है। घायल गिरफ्तार अभियुक्तों को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल पडरौना भेजा गया है। बरामदगी ,गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया की उनका एक संगठित गिरोह है जो एनएच 28 के रास्ते गोवंशीय पशुओं को वाहनों में क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार आदि राज्यों में ले जाकर गो-तस्करी का कार्य करते है। इसी क्रम में दो अदद पीकप वाहन जिसमें up 12 ct 3969 महिंद्रा मैक्स बोलोरो सफ़ेद कलर व up 21 et 0416 महिंद्रा मैक्स बोलोरो से आठ गोवंशीय पशु,दो अवैध तमंचा 315 बोर,आठ अदद जिंदा कारतुस व चार अदद खोखा कारतुस ,दो अदद अपराध में प्रयुक्त मोबाईल,एक धारधार लोहे का बाँका, एक अदद ठोस लकड़ी का गोलाकार ठिहा, एक रस्सी
के साथ अपराध से अर्जित अवैध धन नगद ग्यारह हजार रूपए भी पुलिस ने बरामद किया है।

हुए मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अमित कुमार शर्मा मय टीम,प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना मनोज कुमार पन्त मय टीम,प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजप्रकाश सिंह मय टीम ,थानाध्यक्ष सेवरही श्रीप्रकाश राय मय टीम,थानाध्यक्ष पटहेरवा दीपक कुमार सिंह मय टीम जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज पटहेरवा पड़रौना

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020