News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: नकली जीएसटी अधिकारी बन हाईवे पर साइबर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jul 8, 2024 | 5:06 PM
2730 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: नकली जीएसटी अधिकारी बन हाईवे पर साइबर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा
News Addaa WhatsApp Group Link
  • नव अभियुक्त दबोचे गए, फर्जीवाड़ा में प्रयुक्त दस्तावेज और अन्य सामग्री बरामद
कुशीनगर । जिले के तमकुहीराज पुलिस को साइबर थाना और स्वाट टीम के सहयोग से  बहुत बड़ा सफलता हाथ लगी है। नेशनल हाईवे पर अपने को जीएसटी अधिकारी बन कर ट्रक मालिको से साइबर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है,वही इस गैंग के नव सदस्य भी दबोच लिए गए है,जिनके पास से नगद रुपए, फर्जीवाडा करने में प्रयुक्त दस्तावेज के साथ अन्य उपकरण,और एक लग्जरी कार,दो मोटर साइकिल की बरामदगी हुई है।
कुशीनगर पुलिस लाइन  सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने मीडिया से रूबरू होते हुए जानकारी दिया की थाना तमकुहीराज व साइबर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा भिन्न- भिन्न ट्रान्सपोर्टरों के ट्रको में अंकित उनके मालिकों के मोबाइल नम्बरों की फोटो अपनी मोबाइल में खिच कर तथा उन मालिकों से फर्जी मोबाइल नम्बरों से लदे मालों की डिलिवर पार्टी बन कर मो0न0 से सम्पर्क कर तथा अपने को सरकारी जीएसटी कर अधिकारी बताकर जीएसटी कर माल के सम्बन्ध में अपूर्ण कागज का डर दिखा कर व कुट रचित सरकारी दस्तावेजों से अपने छल व धोखाधड़ी करते हुए धोखे से उनको विश्वास में लेकर भिन्न -भिन्न खातो में लाखों रुपये आनलाईन साइबर ठगी बसूलने वाले गैंग के सदस्यों को चेकिंग के दौरान तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोटवा नहर चौराहे के पास छपरा अहिरौली मोड़ सड़क के पास से नव अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास कब्जे से साइबर अपराध से अर्जित अवैध धन नगद कुल रुपया 66,500/- (जिसमें नगद 46,500/-  माल मुकदमाती सम्बन्धित मु0अ0स0-219/2024  धारा 419/420/467/468/471/120बी व 66सी व 66डी आईटी एक्ट थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर व नगद 20,000/- रुपये पूर्व में किये गये अपराध से अवैध धन जिसका अभियुक्तो में बटवारा होना शेष था) अपराध में प्रयुक्त 13 अदद मोबाइल फोन (अपराधिक डाटा सहित) व अपराध में प्रयुक्त एक अदद लैप्टाप ASUS रंग स्लेटी व एक अदद प्रिंटर कैनान रंग काला व एक अदद कीबोर्ड फिंगर कम्पनी का व 30 अदद फर्जी सिम (जिसमें 17 अदद यूज्ड व 13 अदद अनयूज्ड)  भिन्न भिन्न कम्पनियों के व 12 अदद कुट रचित मुहरे (सरकारी) व 8 अदद कुटरचित सरकारी दस्तावेज मय कुट रजित हस्ताक्षर  मोहर युक्त व 5 अदद एटीएम कार्ड भिन्न भिन्न कम्पनियों के व अपराध में प्रयुक्त चार पहिया सूफ्टडिजायर न0 UP57BR-0158 व रंग सफेद व अपराध में प्रयुक्त 2 अदद दोपहिया मो0सा0 जिसमें एक हिरोहोण्डा पैशन प्लस रंग नीला व काला न0 UP57E-6889 व दूसरी हिरोहोण्डा स्प्लेन्डर न0 UP57BL-1879  व रंग काला बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की गयी। 
जानकारी रहे की पकड़े गए  अभियुक्तों की पहचान नासिर खान पुत्र बसीर खान सा0 गाजीपुर बैरियर थाना तमकुहीराज कुशीनगर , मोईन खान पुत्र मंसूर खान सा0 गाजीपुर बैरियर थाना तमकुहीराज जिला कुशीनगर , लालू यादव पुत्र बब्बन यादव सा0 गाजीपुर बैरियर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, सैफ अली उर्फ टिन्कू पुत्र मुहम्मद असगर सा0 हरिहरपुर वार्ड न0 3 तुलसीनगर थाना तमकुहीराज कुशीनगर , महरुद्दीन पुत्र स्व0 अनवर अली सा0 परसौनी बुजुर्ग थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर  ,जैफ अली पुत्र कौशर अली उर्फ राजू सा0 हरिहरपुर वार्ड न0 3 तुलसीनगर थाना तमकुहीराज कुशीनगर ,अजय कुमार चौहान उर्फ भोला पुत्र कृष्णा चौहान उर्फ पाल चौहान सा0 हरिहरपुर वार्ड न0 2 यशोधरा नगर थाना तमकुहीराज कुशीनगर , मुखिया यादव उर्फ प्रिन्स यादव पुत्र उमेश यादव सा0 गाजीपुर बैरियर थाना तमकुहीराज कुशीनगर व 
,चन्दन कुमार धोभी पुत्र राजकुमार धोबी सा0 हरिहरपुर वार्डन0 2 यशोधरानगर थाना तमकुहीराज कुशीनगर के रूप में हुआ है।
  यहां बताना चाहूंगा की पकड़े गए अभियुक्तों की लंबी अपराधिक इतिहास है, अभियुक्त नसीर पुत्र बसीर खान के ऊपर थाना तरयासुजान और तमकुहीराज में कुल छः गंभीर अपराधिक अभियोग दर्ज है।वही अभियुक्त मुखिया यादव पुत्र प्रिंस पर थाना तरयासुजान और थाना तमकुहीराज में तीन मुकदमे पंजीकृत है, अभियुक्त लालू यादव पुत्र  बबन पर थाना तरयासुजान और तमकुहीराज थाना में दो मुकदमे है,तो अभियुक्त मोईन पुत्र मंसूर पर तरया सुजान और तमकुहीराज में दो अभियोग दर्ज है। इतना ही नही अभियुक्त जैफ अली पुत्र कौशर अली उर्फ राजू थाना सेवरही,थाना तरयासुजान के साथ ही थाना तमकुहीराज ने कुल तीन मुकदमे गंभीर धाराओं में पंजीकृत है।

पढ़िए अपराध करने का तरीका ! 

गोरखपुर से बिहार जाने वाले हाइवे एनएच- 28 में ढाबों व पेट्रोल पम्पों पर लदे दूसरे प्रदेशों के भिन्न- भिन्न ट्रान्सपोर्टरों के ट्रको में अंकित उनके मालिकों के मो0 नम्बरों की फोटो अपनी मोबाइल में खिच कर तथा उन मालिकों से फर्जी मोबाइल नम्बरों से लदे मालों की डिलवर पार्टी बन कर मो0न0 से सम्पर्क कर तथा अपने को सरकारी जीएसटीकर अधिकारी बताकर जीएसटी कर माल के सम्बन्ध में अपूर्ण कागज का डर दिखा कर व कुट रचित सरकारी दस्तावेजों से अपने छल व धोखाधड़ी करते हुए धोखे से उनको विश्वास में लेकर भिन्न- भिन्न खातो में लाखों रुपया बसूलते है तथा गैंग के सारे सदस्य बाद में इसको बटवारा कर लेते है आनलाईन साइबर ठगी का यह फर्जी बाड़ा यह गैंग धड़ल्ले से अपराधिक कृत्यो को अंजाम  काफी दिनो से दे रहा है । दिनांक 30.06.2024 को दिन में राजस्थान के रहने वाले एक ट्रान्सपोर्ट की माल लदी ट्रक के ड्राइवर के साथ इस गैंग द्वारा मिल कर तथा योजना बनाते हुए जयपुर के रहने वाले ट्रक मालिक व ड्राइवर के साथ आनलाईन साइबर ठगी की है जिससे मानसिक रुप से प्रताणित होकर उस ड्राइवर द्वारा थाना तमकुहीराज पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इस गैग में शातिर अपराधी भी शामिल  है जिनका विस्तृत अपराधिक इतिहास भी है इस गैंग के पास चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन उक्त अपराध कारित करने के लिए हरदम मौजूद रहते है जिनको इस गैंग के सदस्य आपस में बदल- बदल कर उक्त चार पहिया व दो पहिया वाहनों में अदला -बदली कर उक्त अपराध को अंजाम देते है  तथा ये लोग जिन मोबाइलों का उपयोग करते है । उसमें उक्त अपराध से सम्बन्धित हजारो ट्रको की फोटो व ट्रान्सपोर्ट सम्बन्धित कुटरचित दस्तावेज भी मौजूद है तथा ये लोग अपने पास कुट रचित मुहरें व सरकारी कुट रचित दस्तावेज भी रखते है तथा इस अपराधिक कृत को कारित करने के लिए इनके पास लैप्टाप व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण चार पहियां वाहन में मौजूद रहते है जिनका उपयोग ये लोग भिन्न- भिन्न जिलों के भिन्न भिन्न स्थानों पर करते है इनके पास भारी मात्रा में फर्जी सिम व एटीएम कार्ड भी मौजूद  होते है तथा इस गैंग द्वारा भिन्न भिन्न बैंको मैं खाते खुलवा रखे है जिन खातो का उपयोग ये लोग फोन पे के माध्यम से टुकड़ो में ट्रक मालिको व ट्रक चालकों से फर्जीवाड़ा व कुटरचित दस्तावेजों को दिखा कर व सरकारी अधिकारी बन कर आनलाईन रुपये मगा लेते है तथा ये इतने शातिर है कि उक्त साइबर अपराध कारित करने की भनक किसी भी पीडित को नही होने देते है ये गैंग शातिर अपराधिक प्रवृत्ति के कारण कोई भी ट्रान्सपोर्टर व ट्रक चालक इनके द्वारा फ्रांड किये जाने के बावजूद प्रशासन से शिकायत करने में डरता है।
आप सभी को जानकारी रहे की प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अतुल कुमार श्रीवास्तव ,अपराध निरीक्षक मन मोहन मिश्र  ,उप निरीक्षक  आलोक कुमार स्वाट प्रभारी ,उप निरीक्षक  अंकित कुमार शुक्ला ,उप निरीक्षक  श्रीप्रकाश राय साइबर ,उप निरीक्षक अरसलान अहमद , मृत्युन्जय सिंह ,हेड कांस्टेबल  उमेश यादव ,हेड कांस्टेबल  नरेन्द्र यादव  ,हेड कांस्टेबल सन्तोष सिंह, स्वाट टीम ,हेड कांस्टेबल  रणजीत यादव , स्वाट टीम ,हेड कांस्टेबल  चन्द्र शेखर यादव , स्वाट टीम,हेड कांस्टेबल राहुल सिंह , स्वाट टीम,हेड कांस्टेबल  संदीप भाष्कर  स्वाट टीम ,हेड कांस्टेबल  विजय चौधरी साइबर क्राइम थाना , का0 शिवानन्द सिहं , स्वाट टीम ,का0 ऋषि पटेल स्वाट टीम ,का0 प्रशान्त मिश्रा साइबर क्राइम थाना जनपद कुशीनगर की उपरोक्त कार्यवाही में अहम रोल रहा ।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : कार्य सरकार की लापरवाही में दरोगा निलंबित !

Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज पड़रौना

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020