Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 20, 2023 | 6:29 PM
1342
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के ग्राम धर्मागर छपरा, कुबेरस्थान निवासिनी एक गरीब परिवार की बेटी हंसिका शर्मा का चयन बालिका बधु टू टीवी सीरियल के लिए हुआ है। हंसिका ने कहा माँ की ख्वाहिश पूरी करूंगी। धर्मागर छपरा ग्राम के नागेंद्र शर्मा और इसरावाती देवी की पुत्री जो कक्षा दस की छात्रा है। काफी चर्चित और लोकप्रिय बालिका बधू की सफलता के बाद इसके निर्माता व निर्देशक प्रदीप यादव जल्द ही बालिका बधू टू लेकर आ रहे है। जिसकी शूटिंग जल्द ही मुंबई में शुरू होगी।
सिरियल में काम करने के लिए हंसिका ने काफी मेहनत किया और पड़रौना में ही कई टेस्ट दिए। अंत मे हंसिका का चयन बालिका बधू टू में हो गया। हंसिका को सीरियल या फिल्मों में काम करने के लिए माता इशरावती ने काफी दिक्कतों और गरीबी को झेलते हुए उसे प्रोत्साहित किया। हंसिका ने कहा कि माँ की बदौलत वह इस सफलता के मुकाम पर पहुंची है। जिहोने समाज के ताने सुनकर भी मुझे योग्य बनाया। जो लोग नारी गरिमा, सम्मान का विरोध करते हैं। उन्हें अपने काम से जबाब दूंगी और एक बड़ा मुकाम हासिल करूंगी।
Topics: कसया