Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 18, 2023 | 5:59 PM
483
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। आगामी 27 सितम्बर को लखनऊ में भारतीय मजदूर संघ द्वारा संविदाकर्मियों की मांगों को लेकर विशाल रैली आयोजित है। उसी के घटक सँयुक्त एनएचएम संघ द्वारा जनपद में कार्यरत समस्त एनएचएम कर्मियों के अधिकारियों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 11सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाध्यक्ष डॉ रोहित की अगुवाई में जिलाधिकारी डॉ उमेश मिश्रा को सौंपा गया।
11सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से समान कार्य समान वेतन,नियमितीकरण,बीमा एवं वेतन विसंगति,स्थानांतरण, कोविड-19 के अस्थायी कर्मियों का समायोजन,सामाजिक सुरक्षा,वार्षिक वेतन बृद्धि 5 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत,आयुष्मान भारत योजना में कार्यरत समस्त कर्मियों को एनएचएम में समायोजन,आरोग्य मित्रो का मानदेय निर्धारित किया जाय आदि है। जिला अध्यक्ष डॉ रोहित एवं महामन्त्री अमित राय ने कहा कि जनपद में कार्यरत सभी एनएचएम कर्मी आगामी 27 सितम्बर को लखनऊ में आयोजित विशाल रैली में प्रतिभाग करेगे एवं अपनी मांगों को मनवाने के लिये आवाज बुलंद करेगे।
ज्ञापन सौंपने के पश्चात सभी पदाधिकारियों ने सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया से मुलाकात कर जनपद में कार्यरत संविदा कर्मियों के समस्याओं से अवगत कराया तथा उसके लिये प्रतिमाह शिकायत निवारण समिति की बैठक कराकर समस्याओं के निदान के लिये वार्ता किया गया। जिसपर सीएमओ द्वारा पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान संघ के प्रदेश सचिव आशुतोष मिश्र,जनपद संयोजक डॉ मनोज राय,उपाध्यक्ष संजीव जयसवाल,महिला उपाध्याय सुश्री अमृता,योगिता कुशवाहा,जिला सचिव आनन्द त्रिपाठी,जिला लेखा प्रबंधक एसआर वर्मा,नलिन सिंह,प्रशांत सिंह,शिवम,डॉ दीपक,अजयदुबे,गंगेश,निहाल,अनिल चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना