Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 2, 2023 | 5:23 PM
327
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । विधायक कुशीनगर पीएन पाठक ने गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विधायक निधि से निर्मित परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गयाl
विधायक ने सर्वप्रथम विकास खण्ड हाटा अंतर्गत ग्राम महुआडीह,बैदौली में सी.सी रोड लागत 11.50 लाख, व विकास खण्ड हाटा के ग्राम परसहवा में सीसी रोड का लोकार्पण किया l इस दौरान मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री पाठक ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सतप्रतिशत धरातल पर लाने के लिए हम कटिबद्ध हैl मेरा प्रयास है कि विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों की सड़कों को पक्का निर्माण किया जाय, ताकि कोई गांव विकास से अछूता न रहे l आगामी पांच सालों में पूरे विधान सभा में सड़कों का जाल बिछाया जायेगाl
इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव मण्डल,अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, शिव मोहन प्रसाद, गोलू सिंह, राकेश गुप्ता, दिनेश जयसवाल अभिषेक पांडेय,मुकेश दूबे,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोहर प्रसाद, छेदी शर्मा, कस्तूर चंद जायसवाल, बच्चा सिंह, नीतीश यादव, शुभम दिक्षित, रत्नेश श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह संजीव दूबे, चन्दन शर्मा, अतुल सिंह, कुंदन दुबे, राधेश्याम प्रसाद, डिम्पल पांडेय, अजय जयसवाल विजय कान्त मिश्रा आदि मौजूद रहे ।
Topics: कसया