News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: दरोगा ने कहा अम्मा..पहले खाना खा लो….! बेटा ने घर से निकाला, दरोगा जी ने पहले खाना खिलाया

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 7, 2025 | 2:18 PM
2198 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: दरोगा ने कहा अम्मा..पहले खाना खा लो….! बेटा ने घर से निकाला, दरोगा जी ने पहले खाना खिलाया
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । भीषण सर्द भरी ठंड में शिकायत लेकर सेवरही थाने पहुंची पैसठ वर्षीय वृद्धा को नंगे पैर देख दारोगा ने कुर्सी पर बिठाया। भोजनालय से खाना मंगाकर खिलाया और पानी पिलाया। शिकायत सुनने के बाद वृद्धा को दुकान से नई चप्पलें मंगाकर खुद पहनाया। पूरी कहानी मंगलवार को सेवरही थाना परिसर का है।थानाध्यक्ष की इस सेवा को देखकर वृद्ध मां का दिल भर आया। आंखों से निकल रहे आंसुओं के बीच मुह से केवल आशीर्वचन ही निकल रहे थे। पूरे दिन दारोगा की इस कर्तव्यपरायणता की चर्चा थाने व आसपास होती रही।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर: प्रशासन की मौजूदगी में मदनी मस्जिद के अबैध हिस्से...

जानिए पूरा मामला:

Responsive image

सेवरही थाना क्षेत्र के बभनौली कोठी (खास टोला) निवासी बेली पत्नी स्व. टीमल उम्र पैसठ वर्षीय मंगलवार को लगभग बारह बजे के आस पास अपनी शिकायत लेकर अकेले ही सेवरही थाने पहुंचीं। थाने में जन शिकायत सुन रहे थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय ने जब वृद्धा को नंगे पैर और अकेले देखा तो पूछा अम्मा चप्पलें तुम्हारी कहां हैं। इतना सुनते ही बेली ने कहा साहब ! चप्पल हमरे पास नहीं हैं। हम नंगे पैर ही गांव से पैदल चल के आई हन। साहब हमार बेटा हमका बहुत परेशान कर रहा है। बुढ़ापा म हमारा जियब हराम कीन्हे है।घर से निकाल दिया हे,खाना पानी नहीं दे रहा है, और भद्दी भद्दी गालियां देत हैं हम दाने दाने के मोहताज बानी,बेबस और लाचार बानी। हम ये ठंडी में जाहि कहा..!

इतना सुनते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बेली को सहारा देकर कुर्सी पर बिठाया। और पूछा तोहरे बेटा का नाम का बा बेली ने बताया कि जलेसर नाम ह..! फिर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश ने भोजनालय से भोजन मांगा कर खिलाया और पानी पिलाया। फिर सांत्वना दी कि परेशान न हो अब तुम्हे कोई दिक्कत नहीं होगी। थाने से जाने से पहले दारोगा ने दुकान से नई चप्पलें मंगाकर उनको खुद पहनाई। चप्पल पहनते ही वृद्धा की आंखों से आंसू निकलने लगे। उन्होंने थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश को गले से लगा लिया। पीठ पर हाथ थपथपाते हुए अपनी ममता लुटाए जा रही थीं। वृद्धा ने कहा जुग-जुग जियौ मोरे लाल, खूब फूलौ-फलौ।

यहां बताना चाहूंगा कि थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश ने उक्त बुजुर्ग महिला को सिपाहियों के साथ उसके घर भेजा,साथ ही उसके पुत्र को हिदायत और नसीहत दिया कि दुबारा गलती हुई तो कार्यवाही गंभीर होगी।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सेवरही

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020