Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 23, 2022 | 6:41 PM
433
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय ने बताया कि जिला पंचायत रिसोर्स केंद्र पर 22 जून को सीडीपीओ व आंगनवाड़ी की मुख्य सेविकाओं व सेक्टर नोडल का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। प्रशिक्षण में लगभग 100 लोगो ने प्रतिभाग किया।
यूनिसेफ से आये प्रतिनिधि और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध स्टेडिओमीटर, इन्फैंटोमीटर व वजन मशीन द्वारा संभव अभियान के दौरान वजन लिया जाएगा। समस्त लोगों को कुपोषित, अति कुपोषित बच्चे का चिन्हांकन बौनापन का चिन्हांकन आदि के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। कुपोषित बच्चों के संबंध में किस प्रकार का सामुदायिक प्रबंधन करना है, चिकित्सकीय जांच करानी है तथा एनआरसी में भर्ती कराना है से अवगत कराया गया।
Topics: पड़रौना