Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 24, 2023 | 6:30 PM
736
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कसया डा0 आशुतोष कुमार तिवारी मय टीम द्वारा बैरिया चौराहा के पास से एक अदद बलेनो सफेद कार नम्बर यूपी 57 ए आर 8384 से तस्करी कर ले जायी जा रही 15 पेटी अबैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48 सीसी (फ्रुटी) धारिता 180 ML (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 06 लाख रुपये) के साथ एक शराब तस्कर अजय मिश्र पुत्र श्री धनश्याम मिश्र साकिन डुमरी मिश्र थाना जटहां जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 433/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में व0उ0नि0 हरेराम सिंह यादव,उ0नि0 विवेक कुमार पाण्डेय,का0 मारकण्डेय यादव,का0 वकील,का0 सोनू कुमार यादव,का0 आलोक यादव,का0 अभिषेक मौर्या शामिल रहे l
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस