Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 15, 2023 | 7:43 PM
821
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक थाना कसया डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी व स्वाट टीम निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दो वाहन चोर तारिक अजीज पुत्र फरियाद अली निवासी गंगा छपरा, थाना खड्डा, जनपद कुशीनगर व रवि विश्वकर्मा पुत्र धनंजय निवासी रमवली थाना महुआडीह जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 7अदद मोटरसाईकिल कीमत लगभग सात लाख रूपये की बरामद की गयी l बरामद वाहनों में से एक मोटरसाईकिल कसया से चोरी की हुईं है, व अन्य वाहनों के बारे में छान बीन की जा रही है l
उक्त मामले की जानकारी सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह ने थाना परिसर कसया में प्रेस वार्ता के माध्यम से दी l बरामदगी व गिरफ़्तारी के आधार पर गिरफ्तार अभ्युक्तो पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी l गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ. नि. हरेराम सिंह यादव,उ. नि. अलोक कुमार, उ. नि. विवेकानंद पाण्डेय,सनातन सिंह, योगेंद्र प्रसाद, राघवेंद्र सिंह,संदीप भास्कर,शिवानंद सिंह,अलोक कुमार, जांसन गोंड,सोनू यादव यादव आदि शामिल रहे l
Topics: कसया