Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 10, 2023 | 5:54 PM
472
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । विधायक कुशीनगर पीएन पाठक के प्रस्ताव पर शासन ने कुशीनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के बिभिन्न वार्डों में 14 अदद वाटर एटीएम और 52 लाख बस अड्डे के सौन्दयीकरण के लिए शासन से धन आवंटित किया गया है l इसको लेकर अब कुशीनगर पालिका परिक्षेत्र में विकास की गति बढ़ेगाl इसके साथ ही विधायक श्री पाठक द्वारा विधानसभा में विकास के लिए कई योजनाओं पर शासन स्तर पर बात चल रही है,बहुत ही जल्द कई परियोजनाएं धरातल पर आएंगी ।
उक्त की जानकारी विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है l प्रतिनिधि श्री सिंह ने आगे बताया है कि बिधायक पीएन पाठक के प्रस्ताव पर कुशीनगर विधानसभा कुशीनगर के नगर पालिका परिषद के बिभिन्न वार्डों में 14 अदद वाटर एटीएम और एक हजार एल पी एच के आपूर्ति और अधिष्ठान कार्य हेतु प्रशासकीय एव वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा जारी किया गया है l इसके साथ ही कसया नगर के बस अड्डे का सुन्दरीकरण के लिए 52 लाख रुपए आवंटित हुआ हैl शासन स्तर पर कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अभी दर्जनों परियोजनाओं का स्वकृति मिलना बाकी है, शेष परियोजनाओं के मिलते ही कुशीनगर विधान सभा प्रदेश में एक अलग पहचान बनायेगा ।
Topics: कसया सरकारी योजना