Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 9, 2023 | 2:49 PM
659
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा चलाये जा रहे पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत अभियान के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल भठही राजा के सभी बच्चों को सॉफ्टवेयर डेवलपर कम्पनी नियो क्राउड सॉल्यूशन्स के सहयोग से 11 अप्रैल को शिक्षण सामग्री भेंट किया जाएगा।
नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने बताया कि पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत अभियान के माध्यम से संस्थान द्वारा यथा सम्भव सरकारी विद्यालयों का चयन कर वहां पढ़ने वाले सभी बच्चों को पूरे वर्ष उनकी आवश्यकतानुसार शिक्षण सामग्री जैसे कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर, कटर, जियोमैट्री बॉक्स इत्यादि जो सरकार से नही मिलता है, भेंट किया जाता है। इस क्रम में नियो क्राउड सॉल्यूशन्स की सीईओ रेनू सिंह, जो मूलतः कुशीनगर की निवासी है से 125 बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री प्राप्त हुआ है और एक समारोह के माध्यम से बच्चों को भेंट किया जाएगा।
Topics: कसया