Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jun 16, 2021 | 6:16 PM
852
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर (संवाददाता) । खड्डा इलाके के नदी पार बसे शिवपुर गांव में बुधवार की सुबह 6 बजे अपने खूनी पंजे से नित्य क्रिया के लिए निकले एक महिला व पुरुष को घायल करने के बाद एक ब्यस्क तेंदुए का अंत हो गया। तेंदुए को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो वह बांस की कोठी में जाकर छिप गया। थोड़ी देर बाद तेंदुआ अपने छिपने की जगह के पास ही मृत पाया गया।
ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि तेंदुआ व जंगली सूअर के बीच आपस में खूनी जंग हुई थी इससे तेंदुआ पहले से घायल था।सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिवपुर चौकी की पुलिस और सोहगीबरवा वनविभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार लगभग एक सप्ताह पहले इसी गांव से सटे महराजगंज के सोहगीबरवा के मूजा टोला में शौच के लिए निकले तीन लोगों पर एक तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया था उसके निशाने पर एक बकरी के बच्चा भी रहा जिसे उसने अपना शिकार बनाया था। आवादी से सटे सोहगीबरवा वन जीव प्रभाग के घने जंगलो में रहने वाले हिसंक जंगली जानवर अक्सर घूमते हुए भटककर समीपवर्ती गावों में पहुंच जाते हैं। इससे लोगों को जानमाल का खतरा हमेशा बना रहता है। बुधवार की सुबह शिवपुर निवासी छोटेलाल बीन और सरिता नित्यक्रिया के लिए अपने अपने घर के पास स्थित झाडियों की तरफ गए थे। इसी दौरान बांस की कोठी में बैठे तेंदुए ने छोटेलाल पर हमला बोल दिया। छोटेलाल की जांघ और पैर पर ताबड़तोड़ पंजा मारकर घायल कर दिया। छोटेलाल शोर मचाने लगे। उनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे। तब तेंदुए ने उन्हें देख भागते हुए सामने से आ रही सरिता देवी पर भी हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। इसके बाद वह बांस की कोठी में जाकर छुप गया।
तेंदुए को ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया। वे शोर मचाने लगे। कुछ लोग हिम्मत जुटाकर बांस के कोठ के पास गए। जहां बांस की कोठी से कुछ दूरी पर तेंदुआ मरा हुआ पाया गया। तेंदुए की मौत होने की सूचना मिलते सोहगीबरवा वन टीम व शिवपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बारे में सोहगीबरवा वनक्षेत्राधिकारी अनूप कुमार का कहना है तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा