Reported By: सुनील नीलम
Published on: Dec 21, 2024 | 6:58 PM
56
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । फ़ाज़िलनगर कसया विकास खंड के एक होनहार का चयन उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर होने से गांव में खुशी का माहौल है साथ ही ग्रामीणों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
कुड़वा के अलावलपट्टी निवासी ब्रजेश राव के होनहार पुत्र पवन कुमार राव ने 2020 में बी टेक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लग गए।उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के जारी रिजल्ट में पवन कुमार राव का चयन असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ है।इससे पूर्व पवन का चयन दिल्ली नगर निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ है।
माता मीना देवी,सहित पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कामोद सिंह,भृगुनाथ श्रीवास्तव, प्रभुनाथ लाल श्रीवास्तव, टोनी पांडेय,संजय सिंह कौशिक,पूर्व ग्रामप्रधान शम्भू कुशवाहा,डॉ चंद्रशेखर सिंह,सतीश चंद्र शर्मा,संदीप सिंह,सोनू सिंह आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।