Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 27, 2025 | 6:56 PM
102
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कस्बे के शिव चौक पर स्थित प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर से महा शिवरात्रि के दिन शिव बारात गमन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नर नारी श्रद्धालु व शिव भक्तों ने भाग लिया।
बुधवार को यहां शिवरात्रि के अवसर पर कस्बे के प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर से शिव बारात चली, इसके पूर्व दिन शिव मंदिर परिसर में शिव जी की हल्दी रश्म को निभाई गई। जिसमें बड़ी संख्या महिलाओं ने मंगल व सोहर गीत से गायीं व उत्साहित रही। देर शाम आयोजित शिव बारात में शिव पार्वती की आकर्षक झांकियों व गाजे बाजे व आतिश बाजी के साथ शिव भक्तों व श्रद्धालुओ ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए कस्बे के आजाद चौक, मंगल बाजार,चांदनी चौक होते हुए शिव मंदिर पहुंचीं। महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने मांगलिक गीत गाकर खुब झूम उठे, जिसे नगर क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। गुरूवार को श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद के रूप में भण्डारे का आयोजन किया गया था। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पुजारी शिव पूजी गिरी, मनोज उपाध्याय, जितेंद्र सिंह,दिनेश रौनिहार, गोलू मिश्रा,हरिओम मिश्रा, राजेश रौनिहार, सोनू खेतान, विश्वम्भर कुमार गौड़ उषा अग्रहरी ,विजय कनौजिया,राम गोपाल गुप्ता लव कुश वर्मा शम्भू गुप्ता,उदय मद्धेशिया,शम्भू शरण वर्मा,विनोद उपाध्याय, गौरी कसौधन,गोपाल ठकारिया,अनिल पाण्डेय, महंत सिंह, कमलेश गिरीश चन्द पाण्डेय, अशोक पाठक समेत तमाम महिला पुरुष मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज