Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 20, 2024 | 7:41 PM
273
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील बार एसोसिएशन कप्तानगंज का चुनाव सम्पन्न हुआ मतगणना के उपरांत मिर्जा एक्तेदार हुसैन अध्यक्ष तथा उमेश कुमार दुबे दुबारा महामंत्री निर्वाचित हुए।शेष पदों के प्रत्याशी एकल होने का कारण निर्विरोध हुए।
शुक्रवार को कप्तानगंज तहसील में बार एसोसिएशन का चुनाव, चुनाव अधिकारी राज नंदन लाल श्रीवास्तव के देख रेख में सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए कुल मत 69 में से 67 मत पड़े, तथा 3 तीन अवैध मत पाये गये। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मिर्जा एक्तेदार हुसैन को 40 मत मिले तथा निकटतम उम्मीदवार हीरा पाण्डेय को 24 मत मिलें जिसमें मिर्जा एक्तेदार हुसैन अपने निकटतम उम्मीदवार हीरा पाण्डेय से 16 मतों अधिक पाकर विजयी रहे। वहीं महामंत्री पद के उम्मीदवार उमेश दूबे को कुल 41 मत,अमरनाथ शर्मा को 21 मत व गिरजेश कुमार को 4 मत मिले। जिसमें उमेश दूबे अपने निकटतम उम्मीदवार अमर शर्मा से 20 मतों अधिक पाकर विजयी रहे।
शेष कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान पटेल,कनिष्ठ उपाध्यक्ष चार पद लालमन सिंह, सतीश चंद्र गोड, मनोज कुमार राय, ब्रह्मानंद प्रसाद,संयुक्त मंत्री तीन पद के लिए अभिनेंद्र प्रताप सिंह,राजन पाण्डेय,गोविंद कुमार के पद पर एकल पर्चा दाखिला के कारण शेष सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।
इस दौरान अधिवक्ता रामप्रताप सिंह,तेज प्रताप मिश्रा,जय प्रकाश नारायण पाण्डेय, सुग्रीव सिंह, शैलेश प्रताप सिंह, विनोद कुमार मिश्र, परमहंस कुमार ,अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह, तेज बहादुर मिश्रा,भानु प्रताप साहनी,अजय पाल, दीनानाथ शर्मा,दिनेश राय आदि ने निर्वाचित लोगों को फुल माला पहना कर बधाई व शुभकामनाएं दी है।
Topics: कप्तानगंज